Saturday, 17 March 2018

''स्‍वच्‍छता की धूम''

तुम हार नही तुम जीत नही तुुुुम्‍हें अपना कर्तव्‍य निभाना,
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें ही पर्यावरण स्‍वच्‍छ बनाना,
ऊँच-नीच का भेद मिटाकर  ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना  ।।

तुम गुरु नही तुम शिष्‍य नही तुम्‍हे अपना दृृृृढ़ सकंल्‍प बनाना
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें ही जंगली जानवरों के प्राण बचाना ,
धर्म - कर्म का भेद मिटाकर ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना  ।।

तुम गुलाम नही तुम आजाद नही तुम्‍हे अपना राष्‍ट्र नबंर वन पर लाना,
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना ।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें ही गंंदगी को साफ कराना ,
जात - पात का भेद मिटाकर  ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना ।।

तुुम वृक्ष नही तुम पहाड़ नही तुम्‍हें अपना पथ अटल बनाना
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना ।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें ही शाैैैचालयो का निर्माण कराना,
मित्र - शत्रु का भेद मिटाकर ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना ।।

तुुुम क्राॅॅॅग्रेस नही तुम भाजपा नही तुम्‍हे स्‍वच्‍छता का संगठन बनाना,
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना ।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें ही कूडे़दान का प्रबन्‍ध कराना,
दल - र्निदल  का भेद मिटाकर ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना ।।

तुम रूकाेे नही तुम थको नही  तुम्‍हें सदा ही बड़ते जाना,
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना ।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें कुुुुपोषण को दूर भगाना,
बड़े - छोटे का भेद मिटाकर ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना ।।

तुम नौकर नही तुम मालिक नही तुम्‍हे अपनी एकता की शक्ति पहचानना,
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना ।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें विदेशी चीजों का बाहिष्‍कार कराना,
माेेेल - भाव  का भेद मिटाकर ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना ।।

तम राम नही तुम रहीम नही तुम्‍हें अपनी इन्‍सानियत दिखाना,
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना ।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें  ही अपशिष्‍टो का नाश कराना,
बेेेेटा - बेटी  का भेद मिटाकर ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना ।।

तुम नेता नही तुम कुर्सी नहीं तुम्‍हें अपना भारत महान बनाना,
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें  ही भारतीय संस्‍कृति ऐतिहासिक धरोहर बचाना,
अपने - पराये  का भ्‍ाेेेद मिटाकर ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना ।।

तुम सूर नही तुम वीर नही तुम्‍हें स्‍वच्‍छता का विगुल बजाना,
मोदी का संदेशा मानो या मानो बापू का सपना ।
साकार तुम्‍हें ही करना है तुम्‍हें  ही  बिमारियों को लड़ना सिखाना,
उच्‍च- निम्‍न  का भ्‍ाेेेद मिटाकर ''स्‍वच्‍छ भ्‍ाारत अभियान'' चलाना ।।

No comments:

Post a Comment

गुरु विद्या सागर

पथ नहीं पथित है आप जलता हुआ ज्ञान का दीपक है आप बेटियों को अंधकार से दूर किया ऐसे कुल दीपक है आप।। युद्व नहीं आप सघर्ष है आप लहूलुहान...