Sunday, 29 July 2018

गुरु विद्या सागर

पथ नहीं पथित है आप
जलता हुआ ज्ञान का दीपक है आप
बेटियों को अंधकार से दूर किया
ऐसे कुल दीपक है आप।।

युद्व नहीं आप सघर्ष है आप
लहूलुहान हुआ वीरो का कफन है आप
गौधन क़ी रक्षा का वचन लिया
ऐसे अहिंसा व्रत पालन हार है आप।।

कथन नहीं कथित है आप
बहता हुआ अमृत वचनों का कंठ है आप
हिन्दी भाषा का जतन किया
ऐसे राष्टः भक्त है आप।।

शीप नहीं मोती है आप
चमकता हुआ चाँद है आप
हथकरघा से रोजगार दिया
ऐसे सर्वथा सत्य के राही है आप।।

विद्या नहीं विद्यासागर है आप
बहता हुआ मुधुर वाणी का झरना है आप
बिना सोचे समझे अहिंसा पथ अपना लिया
ऐसे महावीर के अवतार है आप।।





No comments:

Post a Comment

गुरु विद्या सागर

पथ नहीं पथित है आप जलता हुआ ज्ञान का दीपक है आप बेटियों को अंधकार से दूर किया ऐसे कुल दीपक है आप।। युद्व नहीं आप सघर्ष है आप लहूलुहान...