Tuesday, 17 April 2018

आसिफा का सघंंर्ष

हर बार बेटियों को चुप कराया
हर रोज बालात्‍कार का मामला सामने आया
अाज आसिफा तो कल दामिनी  को तड़पाया
दरिंदगी  ऐसी फैली
अब छ: माह की बच्‍ची को अपना शिकार बनाया

हर बार बेटियों को चुप कराया
हर रोज बालात्‍कार का मामला सामने आया
आज ि‍पिता ने भी एक कदम उठाया
दरिंदगी  ऐसी फैली
अब ि‍दिल पर पत्‍थर रखकर माँ की कोख मे बच्‍ची को मरबाया

हर बार बेटियों को चुप कराया
हर रोज बालात्‍कार का मामला सामने आया
आज अन्‍याय के खिलाफ किसी ने डंंका न बजाया
दरिंदगी  ऐसी फैली
अब बेटियों के कपड़ो पर भी बार बार सवाल उठाया

हर बार बेटियों को चुप कराया
हर रोज बालात्‍कार का मामला सामने आया
आज बच्‍ची के शरीर पर घाव बनाया
दरिंदगी  ऐसी फैली
अब बेटियों पर अत्‍याचार ओर बढ़ाया


हर बार बेटियों को चुप कराया
हर रोज बालात्‍कार का मामला सामने आयाा
आज मासूम बेे‍टी आसिफा को भूखे पेट सुलाया
दरिंदगी  ऐसी फैली
अब मासूमों को छलनी कर मौत के गले लगाया

हर बार बेटियों को चुप कराया
हर रोज बालात्‍कार का मामला सामने आया
आज नीदं से जाग जाओ नही तो कल तुम्‍हारी बेटी का नंबर आया
दरिंदगी  ऐसी फैली
अब रेप पीडीता के इंसाफ के लिये कोई नही आया 

हर बार बेटियों को चुप कराया
हर रोज बालात्‍कार का मामला सामने आया
आज आठ लोगो ने दबोचा एक शख्‍स पुलिस बार्दी मे आया
दरिंदगी  ऐसी फैली
अब रक्षक ही मासूम आसिफा का भक्ष्‍ाण करने आया


हर बार बेटियों को चुप कराया
हर रोज बालात्‍कार का मामला सामने आया
भारत मे बेटियों को असुक्षित महसूस कराया
दरिंदगी  ऐसी फैली
अब नन्‍ही सी परी आसिफा को अब तक इंंसाफ न मिल पाया

1 comment:

  1. Bet365 online casino online - Kadangpintar
    Play at the best online casino with Bet365 in India, the fastest growing 인카지노 casino, sports betting, 1xbet korean poker and lottery. kadangpintar

    ReplyDelete

गुरु विद्या सागर

पथ नहीं पथित है आप जलता हुआ ज्ञान का दीपक है आप बेटियों को अंधकार से दूर किया ऐसे कुल दीपक है आप।। युद्व नहीं आप सघर्ष है आप लहूलुहान...